Lockdown: मुस्‍किल दौर में बाबा नीलकंठ मंदिर ट्रस्ट गरीबों की ऐसे कर रहा मदद

बरेली: कोरोना वायरस (Corona virus) की महामारी से देश को बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था। इसके बाद कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ रहा है। बाबा नीलकंठ
 | 
Lockdown: मुस्‍किल दौर में बाबा नीलकंठ मंदिर ट्रस्ट गरीबों की ऐसे कर रहा मदद

बरेली: कोरोना वायरस (Corona virus) की महामारी से देश को बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था। इसके बाद कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ रहा है। बाबा नीलकंठ मंदिर ट्रस्ट की ओर से लॉकडाउन में लगातार गरीब जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Video में देखें बाबा नीलकंठ मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक सतीश कातिब ने क्या कहा- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=134155668176345&id=104242954500950&extid=dLAYL7BNRMma8gPU&d=null&vh=e 
लॉकडाउन के चलते बाबा नीलकंठ मंदिर ट्रस्ट (Baba Neelkanth Temple Trust) ने गरीब जरूरतमंदों को राशन बांटने की जिम्मेदारी लेते हुए, ट्रस्ट के कार्यकर्ता 22 मार्च लगातार जरूरतमंदों को उनके घर-घर जाकर राशन बांट रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा कि यह प्रेरणा उन्हें संस्था के संरक्षक सतीश कातिब उर्फ मम्मा से मिली है। वहीं संस्था के संरक्षक एवं पार्षद सतीश कातिब उर्फ मम्मा ने कहा कि इन विषम परिस्थिति में हम लोगों को आगे आकर गरीबों के हित में काम करना चाहिए। ताकि मुस्‍किल दौर से गुजर रहे गरीबों को भूंखा न सोना पड़े। 

Lockdown: मुस्‍किल दौर में बाबा नीलकंठ मंदिर ट्रस्ट गरीबों की ऐसे कर रहा मदद