LOCKDOWN: बैंकों में लग रहींं लंबी कतारें, नहीं दे रहे लॉकडाउन के नियमों पर ध्‍यान  

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गरीब लोगों को पैसे की बजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने गरीबों की इस समस्या को कम करने के लिए गरीबों के जनधन खातों में रुपये भेजे हैं। ये जन-धन खाते (Jan Dhan accounts) सरकार ने कई साल पहले खुलवाए थे। इन रुपयों को
 | 
LOCKDOWN: बैंकों में लग रहींं लंबी कतारें, नहीं दे रहे लॉकडाउन के नियमों पर ध्‍यान  

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गरीब लोगों को पैसे की बजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने गरीबों की इस समस्‍या को कम करने के लिए गरीबों के जनधन खातों में रुपये भेजे हैं। ये जन-धन खाते (Jan Dhan accounts) सरकार ने कई साल पहले खुलवाए थे। इन रुपयों को निकालने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में लगे दिखाई दिए। जहां सोशल डिस्‍टेशिंग (Social distancing) का कोई ध्‍यान नहीं दिया गया। इससे कोरोना संक्रमण (Corona infection) के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
LOCKDOWN: बैंकों में लग रहींं लंबी कतारें, नहीं दे रहे लॉकडाउन के नियमों पर ध्‍यान  
कई साल पहले सरकार की तरफ से गरीबों के लिए खुलवाए गए जन-धन खातों को लॉकडाउन के दौरान उपयोग में लाया गया। जिनमें सरकार द्वारा उनके लिए पांच-पांच सौ रुपये भेजे गए। यह सूचना जब खाताधारकों (Account holders) को मिली तो शनिवार सुबह से ही बैंकों के आगे सोशल डिस्टेंस की परवाह किए बगैर महिलाएं लंबी-लंबी लाइनों में खड़ी नजर आईं। 
LOCKDOWN: बैंकों में लग रहींं लंबी कतारें, नहीं दे रहे लॉकडाउन के नियमों पर ध्‍यान  
इस मामले में जब एसबीआई बैंक (SBI Bank) कर्मचारी महेंद्र मेहरोत्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा डाले गए पैसे को निकालने के लिए ये लोग इकठ्ठा हुए हैं। इन लोगों से कई बार सोशल डिस्टेंस बनाने की बात की गई है। लेकिन लोग सुनने को राजी नहीं हैं। साथ ही मेहरोत्रा ने बताया कि सर्वर डाउन (server down) होने की वजह से यह भीड़ बढ़ गई है। वहीं पैसे निकालने आईं महिलाओं ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस समय परेशानी की घड़ी चल रही है इस मौके पर यह पैसे हमारे बहुत काम आएंगे।