LOCKDOWN: पार्षद ने सफाई कर्मियों के साथ जो किया उसे देख कर हो गए सब भावुक

कोरोना (Corona) के संकट को रोकने के लिए सब अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। वहीं बरेली के बानखाना में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देख सब भावुक हो गए। आज बानखाना क्षेत्र के पार्षद शमीम अहमद ने अपने क्षेत्र के सभी सफाई नायकों को फूलों (flowers) की माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही
 | 
LOCKDOWN: पार्षद ने सफाई कर्मियों के साथ जो किया उसे देख कर हो गए सब भावुक

कोरोना (Corona) के संकट को रोकने के लिए सब अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। वहीं बरेली के बानखाना में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देख सब भावुक हो गए। आज बानखाना क्षेत्र के पार्षद शमीम अहमद ने अपने क्षेत्र के सभी सफाई नायकों को फूलों (flowers) की माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की कि वे रोजाना इसी तरह इन नायकों का सम्मान करें।
LOCKDOWN: पार्षद ने सफाई कर्मियों के साथ जो किया उसे देख कर हो गए सब भावुक
पार्षद शमीम अहमद ने बताया की इन सफाई कर्मियों की वजह से ही हमारे वार्ड में आज सफाई व्यवस्था स्वच्छता से है। ऐसे महौल मे जब लोग एक दुसरे से मिलने व बात करने से बच रहे हैं तब ये लोग अपनी जिन्दगी जोखिम मे डाल कर सभी वार्डों (Wards) का ख्याल रख रहे हैं। इसके साथ ही पार्षद शमीम अहमद ने लोगों से अपील की  है कि लोग इन कर्मियों पर रोजाना फूल मालाओं से सम्मानित करें। इस दौरान इरशाद खान, तसलीमुद्दीन, राशीद खाँ, डा शफीकउददीन बिलाल बेग आदि क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिक मौजुद रहे।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: फरहत नकवी ने कि तब्लीगी जमात के लोगों को फांसी की मांग, जानें और क्या कहा