LOCKDOWN: नहीं मिल पा रहा है गरीबों को राशन, ऐसा रहा तो आ जाएगी भुखमरी की नौबत

BAREILLY: लॉकडाउन (Lockdown) का एक सप्ताह पूरा हो चुका है। जिसके चलते जिन गरीबों के घरों में रोजाना कमाने के बाद घर का चूल्हा जलता है, उनके एक हफ्ता बिना कमाई के जीवन यापन करने में काफी परेशान दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवार (Families) का पेट पालना मुश्किल हो रहा
 | 
LOCKDOWN: नहीं मिल पा रहा है गरीबों को राशन, ऐसा रहा तो आ जाएगी भुखमरी की नौबत

BAREILLY: लॉकडाउन (Lockdown) का एक सप्ताह पूरा हो चुका है। जिसके चलते जिन गरीबों के घरों में रोजाना कमाने के बाद घर का चूल्हा जलता है, उनके एक हफ्ता बिना कमाई के जीवन यापन करने में काफी परेशान दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवार (Families) का पेट पालना मुश्किल हो रहा है।
LOCKDOWN: नहीं मिल पा रहा है गरीबों को राशन, ऐसा रहा तो आ जाएगी भुखमरी की नौबत
सरकार गरीबों को हर महीने की एक तारीख को राशन (Ration) देती है। उसी की आस में आज सुबह से ही लोगों ने राशन की दुकान (Ration Shops) पर आना शुरू कर दिया। लेकिन अधिकतर राशन की दुकानों पर राशन नहीं मिल पाया।  एक संक्षिप्त मुलाकात में न्यूज़ टुडे नेटवर्क (News Today Network) से अपनी परेशानी बताते हुए लोगों ने कहा की अगर उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा तो उनके घरों में भुखमरी की स्थिति आ जाएगी। उम्मीद है कि प्रशासन उनके राशन के लिए कोई व्यवस्था करेगी।