LOCKDOWN: दूसरे राज्यों से आए परिवारों की सूचना पुलिस को दें 

बरेली: शासन (Governance) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर बरेली जिले (Bareilly District) में 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक लॉकडाउन (Lockdown) करने का आदेश दिया है। पुलिस (Police) ने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। लेकिन एक घंटे की छूट दी गई जिससे जिससे लोग घरेलू सामग्री (Household Material) खरीद
 | 
LOCKDOWN: दूसरे राज्यों से आए परिवारों की सूचना पुलिस को दें 

बरेली: शासन (Governance) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर बरेली जिले (Bareilly District) में 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक लॉकडाउन (Lockdown) करने का आदेश दिया है। पुलिस (Police) ने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। लेकिन एक घंटे की छूट दी गई जिससे जिससे लोग घरेलू सामग्री (Household Material) खरीद सकें। 
LOCKDOWN: दूसरे राज्यों से आए परिवारों की सूचना पुलिस को दें पुलिस ने जामा मस्जिद (JAMA Masjid) पर आकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने चेहरे पर मास्क (Mask) लागाएं या रूमाल से ढकें। अगर कोई भी  परिवार दूसरे राज्यों (States) से आया हों तो उनकी सूचना पुलिस को दें। जिससे उनका चेकअप (Checkup) कराया जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि यह बात गोपनीय (Secret) रखी जाएगी ।