Lockdown: टिकट बुकिंग के लिए रेलवे विभाग ने दी राहत, अब इतने दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग

News today network दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने ट्रेनें (trains) चलाने का फैसला किया था। जिसके बाद कई प्रवासी मजदूरों (migrant labours) को उनके राज्य पहुंचाया गया। हाल ही में सरकार ने आम नागरिकों के लिए 1 जून से 200 ट्रेन चलाने का फैसला किया था। जिसकी बुकिंग
 | 
Lockdown: टिकट बुकिंग के लिए रेलवे विभाग ने दी राहत, अब इतने दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग

News today network
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने ट्रेनें (trains) चलाने का फैसला किया था। जिसके बाद कई प्रवासी मजदूरों (migrant labours) को उनके राज्य पहुंचाया गया। हाल ही में सरकार ने आम नागरिकों के लिए 1 जून से 200 ट्रेन चलाने का फैसला किया था। जिसकी बुकिंग (booking) 7 दिन पहले करनी अनिवार्य थी।
Lockdown: टिकट बुकिंग के लिए रेलवे विभाग ने दी राहत, अब इतने दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग
रेलवे विभाग (railway department) ने अब यात्रियों को टिकट बुकिंग (ticket booking) में थोड़ी राहत दी है। अब यात्री 7 दिन के बजाय 30 दिन पहले बुकिंग करा सकेंगे। बता दें कि इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग अब कम्प्यूटराइज्ड पीआरएस केन्द्रों (computerised PRS centre), डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों के साथ-साथ आईआरसीटीसी (IRCTC) के मान्यता प्राप्त एजेंटों (agents) और सामान्य सेवा केन्द्रों से भी कराई जा सकती है।