LOCKDOWN: चौकी चौराहा गुरुद्वारे के प्रबंधक ने शहरवासियों से की यह अपील

कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से इस समय देश में संकट की घड़ी है। इस संकट की घड़ी के दौरान चौकी चौराहा (Chowki Chauraha) पर स्थित गुरुद्वारे के प्रबंधक ने हम सबको एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आने को कहा। जिन लोगों पर पैसा नहीं है और भोजन के लिए परेशान
 | 
LOCKDOWN: चौकी चौराहा गुरुद्वारे के प्रबंधक ने शहरवासियों से की यह अपील

कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से इस समय देश में संकट की घड़ी है। इस संकट की घड़ी के दौरान चौकी चौराहा (Chowki Chauraha) पर स्थित गुरुद्वारे के प्रबंधक ने हम सबको एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आने को कहा। जिन लोगों पर पैसा नहीं है और भोजन के लिए परेशान हैं उन लोगों को हम लोग भोजन कराएं।
LOCKDOWN: चौकी चौराहा गुरुद्वारे के प्रबंधक ने शहरवासियों से की यह अपील
चौकी चौराहे गुरुद्वारे प्रबंधक ज्ञानी काले सिंह ने सभी लोगों को अपने अपने भगवान को घर में बैठकर ध्यान करने कि अपील की है। न्यूज़ टुडे नेटवर्क (News Today Network) से संचित मुलाकात में ज्ञानी काले सिंह ने लोगों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ड्यूटी (Duty) लगी हुई है। उनका भी हम लोगों को ध्यान रखना चाहिए। उन्हें समय-समय पर भोजन जल की व्यवस्था करते रहना चाहिए क्योंकि हम लोग को घरों में हैं लेकिन वह लोग अपनी जान पर खेल कर सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं।