LOCKDOWN: कोरोना के कारण घरों में पढ़ी गई जुमे की नमाज

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus ) को लेकर दरगाह आला हजरत (Dargah Ala Hazrat) से ऐलान होने के बाद शहर की तमाम मस्जिदों (Mosques) में दो-चार लोगों ने ही नमाज अदा की, बाकी नमाजियों ने अपने-अपने घर में नमाज अदा की। मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिफ नूरी ने बताया कि करोनो वायरस को देखते हुए दरगाह
 | 
LOCKDOWN: कोरोना के कारण घरों में पढ़ी गई जुमे की नमाज

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus ) को लेकर दरगाह आला हजरत (Dargah Ala Hazrat) से ऐलान होने के बाद शहर की तमाम मस्जिदों (Mosques) में  दो-चार लोगों ने ही नमाज अदा की, बाकी नमाजियों ने अपने-अपने घर में नमाज अदा की।
LOCKDOWN: कोरोना के कारण घरों में पढ़ी गई जुमे की नमाज
मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिफ नूरी ने बताया कि करोनो वायरस को देखते हुए दरगाह से एलान हुआ है कि सभी लोग अपने घर पर ही नमाज पढ़े। इसीकारण आज सभी लोगों ने अपने घरों पर नमाज अदा की और आगे भी सभी लोग अपने-अपने घरों पर नमाज अदा करते रहेंगे और लॉक डाउन का पालन करेंगे। वही मोहम्मद आमिर ने कहा कि हमने कोरोना वायरस को लेकर और लॉकडाउन का पालन करते हुए ‌घर पर ही नमाज अदा की।