LOCKDOWN: करमपुर चौधरी गांव वालों ने जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा संगठन को सुनाया दुखड़ा, कहीं ये बातें

बरेली: देश में कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन (Lockdown) का शख्ती से पालन कराने गए पुलिस कर्मियों पर करमपुर चौधरी गांव में जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्रवाई के बाद से गांव संन्नाटा छाया हुआ है। दरगाह आला हज़रत
 | 
LOCKDOWN: करमपुर चौधरी गांव वालों ने जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा संगठन को सुनाया दुखड़ा, कहीं ये बातें

बरेली: देश में कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन (Lockdown) का शख्‍ती से पालन कराने गए पुलिस कर्मियों पर करमपुर चौधरी गांव में जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्रवाई के बाद से गांव संन्‍नाटा छाया हुआ है।  दरगाह आला हज़रत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा (Jamaat Raza-e-Mustafa) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की अगुआई में जमात के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को करमपुर चौधरी गांव का दौरा किया।
LOCKDOWN: करमपुर चौधरी गांव वालों ने जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा संगठन को सुनाया दुखड़ा, कहीं ये बातें
सलमान मियां काफिले के साथ करमपुर चौधरी की जामा मस्जिद पुहचे तो लोगों ने उन्हें अपनी  समस्याएं बतानी शुरू कर दीं। लोगों ने उन्‍हें बताया कि पुलिस कैसे उन बेगुनाह लोगों को परेशान कर रही है। लोगों का कहना था कि वह इस मामले में शामिल भी नहीं थे, फिर भी पुलिस ने उन लोगों के खलाफ मुकदमे दर्ज (Case filed) किए हैं। संगठन (Organization) की तरफ़ से उन सभी को आश्वासन दिया गया कि आप लोग बिल्कुल परशान न हो। उन्‍होंने लोगों को बताया कि जमात के संगठन ने एडीजी, डीआईजी और एसएसपी बरेली से मुलाकात की है। अधिकारियो ने उन्‍हें आश्वासन देते कहा कि किसी भी बेगुनाह पर कोई कर्रवाई नहीं की जाएगी। 

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: कल 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित