LOCKDOWN: कमर्शियल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, अब ऐसे जमा कर सकेंगे टैक्स

बरेली: कमर्शियल वाहन (Commercial Vehicle) मालिक अब विभाग की वेबसाइट (website) के माध्यम से अपने वाहनों का टैक्स (Tex) ऑनलाइन (online) जमा कर सकेंगे। अभी तक कमर्शियल वाहन मालिक परिवहन विभाग (Transport Departments) के कार्यालय में जाकर टैक्स जमा करते थे। कोरोना वायरस (Corona Virus) की कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है।
 | 
LOCKDOWN: कमर्शियल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, अब ऐसे जमा कर सकेंगे टैक्स

बरेली: कमर्शियल वाहन (Commercial Vehicle) मालिक अब विभाग की वेबसाइट (website) के माध्यम से अपने वाहनों का टैक्स (Tex) ऑनलाइन (online) जमा कर सकेंगे। अभी तक कमर्शियल वाहन मालिक परिवहन विभाग (Transport Departments) के कार्यालय में जाकर टैक्स जमा करते थे।

LOCKDOWN: कमर्शियल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, अब ऐसे जमा कर सकेंगे टैक्सकोरोना वायरस (Corona Virus) की कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है। इसके कारण वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी कारण शासन (Governance) ने ऑनलाइन टैक्स (Online Tax) जमा करने की सुविधा शुरू की है। इससे वाहन स्वामियों को परेशानियां नहीं होंगी। साथ ही ज्यादा टैक्स जमा होने से राजस्व भी बढ़ सकेगा।