Lockdown: आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों के लिए आई अच्छी खबर, इन करों का होगा रिफंड

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण पूरे देश के व्यापारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं। इसी बीच यूपी के व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। वाणिज्य कर विभाग (Department of Commerce) 8 मई तक विशेष अभियान चलाकर व्यापारियों के जीएसटी या वैट (GST or VAT) संबंधी मामलों के रिफंड (refund) का निस्तारण करेगी। इस
 | 
Lockdown: आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों के लिए आई अच्छी खबर, इन करों का होगा रिफंड

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण पूरे देश के व्यापारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं। इसी बीच यूपी के व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। वाणिज्य कर विभाग (Department of Commerce) 8 मई तक विशेष अभियान चलाकर व्यापारियों के जीएसटी या वैट (GST or VAT) संबंधी मामलों के रिफंड (refund) का निस्तारण करेगी। इस संबंध में वाणिज्य कर आयुक्त अमृता सोनी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
Lockdown: आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों के लिए आई अच्छी खबर, इन करों का होगा रिफंड
अमृता सोनी ने कहा है कि रिफंड के दावों का समयबद्ध निस्तारण शासन व विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। बता दें कि रिफंड के लिए प्रदेश के 21 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में कार्यालय खोले जा रहे हैं। लेकिन जहां कार्यालय नहीं खुल रहे हैं वहां भी रिफंड व्यवस्था ऑनलाइन (online) होने के कारण कोई असुविधा नहीं होगी। इसलिए ‘वर्क फॉर्म होम’ (work from home) होने पर भी रिफंड के मामलों को निस्तारित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया (online process) का सहारा लिया जाएगा।

यहाँ भी पढ़े

Bareilly: सड़कों पर फिजूल घूमने वालों पर हुई सख्ती, लॉकडाउन तोड़ने पर इस धारा के अंतर्गत होगी कार्रवाई