LOCKDOWN: आईवीआरआई में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण चल रहे लॉक डाउन के कारण सभी परीक्षाएं (Exam) प्रभावित हुई हैं। इसी को देखते हुए आईवीआरआई (IVRI) परास्नातक (Masters) और पीएचडी (PHD) की परीक्षाएं ऑनलाइन (Online) करवाने पर विचार कर रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस (Video Conference) करके यह निर्देश
 | 
LOCKDOWN: आईवीआरआई में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण चल रहे लॉक डाउन के कारण सभी परीक्षाएं (Exam) प्रभावित हुई हैं। इसी को देखते हुए आईवीआरआई (IVRI) परास्नातक (Masters) और पीएचडी (PHD) की परीक्षाएं ऑनलाइन (Online) करवाने पर विचार कर रहा है।
LOCKDOWN: आईवीआरआई में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएंभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस (Video Conference) करके यह निर्देश दिए। इस कॉन्फ्रेंस में कई मामलों पर बात हुई। साथ ही अफसरों ने महानिदेशक को ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes)शुरू करने के सुझाव को सही बताया। और परीक्षाएं ऑनलाइन (Online Exam) कराने पर हामी भरी। असाइनमेंट (Assignment)जमा करने के लिए भी ऑनलाइन सिस्टम (Online System) अपनाये जाने पर विचार किया।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: प्रदेश में शुरू होंगी 14 लैबोरेट्री, एक दिन में होंगी दो हजार जांचे