LOCKDOWN: अगर लॉकडाउन में सता रहा नौकरी जाने का डर तो देख लें सरकार की ये एडवाइजरी

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus Pandemic) संकट की वजह से देश में 21 का लॉकडाउन (Lockdown ) जारी है। जिसकी वजह से सरकार ने वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए हैं। जिस कारण कई निजी (Private Companies) और सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी अपने अपने दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट कर्मचारियों को
 | 
LOCKDOWN: अगर लॉकडाउन में सता रहा नौकरी जाने का डर तो देख लें सरकार की ये एडवाइजरी

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus Pandemic) संकट की वजह से देश में 21 का लॉकडाउन (Lockdown ) जारी है। जिसकी वजह से सरकार ने वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए हैं। जिस कारण कई निजी (Private Companies) और सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी अपने अपने दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर भी सता रहा है। इसे देखते हुए श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) ने कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। EPFO श्रम मंत्रालय से जुड़ी जानकारी एसएमएस के जरिए खाताधारकों और कंपनियों तक पहुंचा रहा है।
LOCKDOWN: अगर लॉकडाउन में सता रहा नौकरी जाने का डर तो देख लें सरकार की ये एडवाइजरी
जानें सरकार की एडवाइजरी क्या है 
केंद्र सरकार (Central Government) ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोरोना वायरस या कोविड-19 की वजह से कर्मचारियों को नौकरी से न हटाया जाए और न ही उनकी सैलरी (Salary) काटी जाए। अगर कोई कर्मचारी कोरोना वायरस संकट के कारण छुट्टी लेता है तो भी उसके ड्यूटी पर आने जैसा ही माना जाए और इसके तहत उसकी सैलरी नहीं काटी जाए। इसके अलावा अगर कोई दफ्तर इस आफत के कारण बंद होता है तो ये माना जाए कि उसके कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।