LOCKDOWN: सरकार की घोषणा के बाद बैंको ने दी 5 लाख ग्राहकों को राहत
बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) होने से लोगों को बैंक आने जाने में दिक्कत हो गई है। कई बैंकों (Banks) ने अपने ग्राहकों को केवाईसी (KYC) कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब करीब पांच लाख खाताधारकों (Account Holders) को बैंको ने यह राहत दी गई है कि वे बगैर केवाईसी के भी तीन महीने तक खाते
Apr 3, 2020, 15:03 IST
|

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) होने से लोगों को बैंक आने जाने में दिक्कत हो गई है। कई बैंकों (Banks) ने अपने ग्राहकों को केवाईसी (KYC) कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब करीब पांच लाख खाताधारकों (Account Holders) को बैंको ने यह राहत दी गई है कि वे बगैर केवाईसी के भी तीन महीने तक खाते का संचालन कर सकते हैं। अब इन खातों में आने वाली रकम की निकासी भी की जा सकेगी।
करीब 14 लाख जनधन खातों (Jandhan Accounts) के साथ कई लाख सामान्य खाते भी हैं। जिन ग्राहकों ने केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था, SBI, PNB सहित कई बैंकों ने हाल में उन खातों के संचालन पर रोक लगा दी थी। जिन । अब लॉकडाउन में सरकार महीने तक संचालित रहने की अनुमति दे करीब पांच लाख खाताधारकों को राहत मिली है।

WhatsApp Group
Join Now