LOCKDOWN: दिल्ली व उत्तराखंड जाने के लिए इस पोर्टल से बनवाएं ई-पास

दिल्ली की सीमा सील (Delhi border seal) होने के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) की सीमा भी सील कर दी गई है। जिससे जरूरी काम से दिल्ली आने जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गए हैं। या जो लोग रोज उत्तराखंड की फैक्ट्रियों (Factories) में ड्यूटी करने जाते हैं, उनको दिक्कतें आ रही हैं। अब दिल्ली व उत्तराखंड जाने के लिए लोगों को पास (Pass) बनवाना जरूरी हो गया है।
पास बनवाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल (Jansunwai Portal) पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर पास बनवा सकते हैं। कलेक्ट्रेट में मैनुअल पास (Manual pass) बनना बंद कर दिया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग पास बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुंचे। इस दौरान वहां लोगों को जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण करने की सलाह देते हुए कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) करने पर 2 से 3 घंटे में ई-पास (E-Pass) बन जाता है।
