LOCKDOWN:  गोलों में खड़े होकर लोगों ने लिया सामान

बरेली: लॉक डाउन (Lockdown) के चलते लगातार खाद्य पदार्थों (Food Items) को लेने के लिए सब्जी मंडी (Vegetable Market) में लोगों की लगातार भीड़ (Crowd) को देखते हुए जिला अधिकारी (DM) नीतीश कुमार ने दुकानों और सब्जी मंडी में गोले बनवाए हैं। और सभी लोगों से अनुरोध किया है कि गोले में खड़े होकर ही खरीदारी
 | 
LOCKDOWN:  गोलों में खड़े होकर लोगों ने लिया सामान

बरेली: लॉक डाउन (Lockdown) के चलते लगातार खाद्य पदार्थों  (Food Items) को लेने के लिए सब्जी मंडी (Vegetable Market)  में लोगों की लगातार भीड़ (Crowd)  को देखते हुए जिला अधिकारी (DM)  नीतीश कुमार ने दुकानों और सब्जी मंडी में गोले बनवाए हैं।  और सभी लोगों से अनुरोध किया है कि गोले में खड़े होकर ही खरीदारी करें।
LOCKDOWN:  गोलों में खड़े होकर लोगों ने लिया सामान
नगर निगम (Municipal Corporation) की सब्जी मंडी में इसका अच्छा उदाहरण  देखने को मिला। यहां लोग एक-एक करके सब्जी मंडी में जा रहे थे। और गोली में खड़े होकर सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। सब्जी लेने आए युवक ने बताया कि यह  प्रशासन (Administration)  की अच्छी पहल है। हम लोगों को भी इन नियमों का पालन करना चाहिए। इससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub