कविता-हिंद ही तो जान मेरी
उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
| Aug 20, 2020, 15:34 IST
उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत निर्मला कांन्वेंट स्कूल की छात्रा याशा कबड़वाल की शानदार कविता पढ़िए-
हिंद ही तो जान मेरी
हिंद ही तो शान है
हिंद ही पहचान मेरी
हिंद ही ईमान है
ये देवताओं की है भूमि
यहां एक ही रीत है
धर्म ने अधर्म पे
पाई हमेशा जीत है।
जात-पात का भेद नहीं है
सब है एक समान यहां
शान से तिरंगा लहराता
मेरा भारत देश महान
WhatsApp
Group
Join Now
