कविता-रंग-बिरंगे पुष्प
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चैनलिया अल्मोड़ा की छात्रा आरती बिष्ट की शानदार कविता पढ़िए- सुंदर-सुंदर पुष्प हमारे, और हैं रंग-बिरंगे। कुछ लाल हैं तो कुछ गुलाबी, और अत्यंत सुगंधित, पूजा की थाली में सजते, फूल सुहाने सबको लुभाते, आकर्षित कर दे सबका मन, कितना कोमल इनका तन। कहीं पूजा तो कहीं शादी, हर खुशियों में
| Aug 30, 2020, 13:27 IST
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चैनलिया अल्मोड़ा की छात्रा आरती बिष्ट की शानदार कविता पढ़िए-
सुंदर-सुंदर पुष्प हमारे,
और हैं रंग-बिरंगे।
कुछ लाल हैं तो कुछ गुलाबी,
और अत्यंत सुगंधित,
पूजा की थाली में सजते,
फूल सुहाने सबको लुभाते,
आकर्षित कर दे सबका मन,
कितना कोमल इनका तन।
कहीं पूजा तो कहीं शादी,
हर खुशियों में काम आती।
सुंदर-सुंदर पुष्प हमारे,
और हैं रंग-बिरंगे।
WhatsApp
Group
Join Now
