Bhai Dooj 2021: कब है भाई दूज का त्योहार ? जानिए तिथि और  शुभ मुहूर्त 

 | 
bhai dooj 2021

Bhai Dooj kab hai 2021 : भाई दूज पर्व को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से मनाया जाता है। दीपावली के पांच दिवसीय महोत्सव का समापन भाई दूज के दिन होता है। दीपावली (Diwali) के दूसरे दिन यानि गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज (Bhai Dooj) मनाई जाती है यह त्‍योहार भी राखी की तरह भाई बहन के प्रेम का त्योहार है।  दीपावली के दो दिन बाद भाईदूज मनाने की परंपरा है भाईदूज के दिन बहन जहां भाई की लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई अपनी बहन को सुख समृद्धि का आर्शीवाद देता है जानिए इस साल किस दिन है भाई दूज (Bhai Dooj 2021 kab hai) और क्या है शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2021 Shubh Muhurat)

भाई दूज शुभ मुहूर्त ( Bhai Dooj 2021 Shubh Muhurat )
इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवम्बर शनिवार के दिन मनाया जायेगा।  इस दिन भाईयों को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.10 बजे से लेकर 3.21 बजे तक रहेगा।  इस बार द्वितिया तिथि 5 नवंबर को रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लगेगी जो 6 नवम्बर को शाम 7 बजकर 44 मिनट तक बनी रहेगी। 

भाई दूज के शुभ मुहूर्त ( Bhai Dooj 2021 Shubh Muhurat ) 
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:19 से दोपहर 12:04 तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 01:32 से 02:17 तक।
अमृत काल मुहूर्त- दोपहर 02:26 से 03:51 तक।
गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:03 से 05:27 तक।
सायाह्न संध्या मुहूर्त- शाम 05:14 से 06:32 तक।
निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:16 से 12:08 तक।

WhatsApp Group Join Now