साहिबगंज में भगवान हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से फूटा गुस्सा, लोग सड़कों पर उतरे

साहिबगंज, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज में हनुमान जी की एक प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस करतूत को अंजाम दोने वाले लोगों की गिरफ्तारी का मांग को लेकर लोगों ने शहर के पटेल चौक पर सड़क को काफी देर तक जाम किए रखा। लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गए। इसके पहले शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भी कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिए जाने से साहिबगंज में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
 | 
साहिबगंज, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज में हनुमान जी की एक प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस करतूत को अंजाम दोने वाले लोगों की गिरफ्तारी का मांग को लेकर लोगों ने शहर के पटेल चौक पर सड़क को काफी देर तक जाम किए रखा। लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गए। इसके पहले शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भी कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिए जाने से साहिबगंज में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

सोमवार को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जब लोगों ने सड़क जाम कर दिया तो एसडीओ राहुल जी आनंद, बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव सहित कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। लोग जाम खत्म करने को तैयार नहीं थे। इसपर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से हटाया। इसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से प्रतिमा खंडित करने वाले की पहचान की कोशिश में जुटी है। संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी है। प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से संयम और धैर्य रखने की अपील की है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now