असम : किशोर भाई को बचाने के लिए ब्रह्मपुत्र में कूदा, दोनों बहे

गुवाहाटी, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रह्मपुत्र नदी की तेज धारा बह जाने के बाद सोमवार को लापता हुए दो किशोर भाइयों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 | 
गुवाहाटी, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रह्मपुत्र नदी की तेज धारा बह जाने के बाद सोमवार को लापता हुए दो किशोर भाइयों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना दक्षिण सलमारा जिले के हाटसिंगमारी गांव की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, छोटा भाई गलती से नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। बड़े भाई ने उसकी मदद करने के लिए बहादुरी से नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बहा ले गया।

कहा जाता है कि दोनों, जो अपनी किशोरावस्था में थे, जल्द ही गायब हो गए।

दोनों किशोरों की पहचान गुलाम मुस्तफा और दिलवर हुसैन के रूप में हुई है।

स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) घटना के बारे में जानने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और दो लापता किशोरों की तलाश शुरू कर दी।

काफी तलाश के बाद शव मिले।

इससे पहले रविवार को उत्तरी गुवाहाटी में बिहू उत्सव के दौरान तीन स्कूली छात्र ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गए थे।

पुलिस के मुताबिक, छात्र देर दोपहर मारियापट्टी इलाके में नहा रहे थे और डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

पास के अस्पताल ले जाने पर तीनों की डूबने से मौत हो गई।

--आईएएनएस

एसजीके