विधान परिषद चुनाव: मोदी के खास IAS एके शर्मा, डिप्टी सीएम दिनेश और BJP प्रदेश अध्य क्ष स्वतंत्र देव समेत 10 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी विधान परिषद चुनावों के लिए आज सोमवार को भाजपा के दस प्रत्याशियों ने कराया। इनमें पीएम मोदी के खास पूर्व IAS एके शर्मा समेत डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। विधान परिषद
 | 
विधान परिषद चुनाव: मोदी के खास IAS एके शर्मा, डिप्टी  सीएम दिनेश और BJP प्रदेश अध्य क्ष स्वतंत्र देव समेत 10 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी विधान परिषद चुनावों के लिए आज सोमवार को भाजपा के दस प्रत्‍याशियों ने कराया। इनमें पीएम मोदी के खास पूर्व IAS एके शर्मा समेत डिप्‍टी सीएम डा दिनेश शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। विधान परिषद की 12 सीटों पर यूपी में 28 जनवरी को मतदान होगा।

सभी भाजपा उम्‍मीदवारों को राज्‍य मुख्‍यालय पहुंचने को कहा गया था। यहां से सभी प्रत्‍याशी नामांकन स्‍थल की पहुंचे। विधान परिषद की सीटों पर हो रहे चुनावों के लिए भाजपा अतिउत्‍साहित है। भाजपा ने सभी सीटों पर परचम लहराने का दावा किया है।

मुख्यालय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में सभी प्रत्याशी 11 बजे निकलकर भाजपा विधान मंडल दल कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी प्रत्‍याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इनमें प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बनारस के रहने वाले लक्ष्मण आचार्य और पूर्व IAS आर के शर्मा, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, डॉक्टर धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी उम्मीदवार हैं। विधान परिषद में 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 18 जनवरी को मतदान की आखिरी तारीख है। अब तक 24 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।