हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बनाया मास्टर प्लान, इन मुददें को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस बार शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। वह सदन में इन मुद्दों को उठाकर सरकार से जवाब मांगेगी। जिसका जवाब सरकार को देने मुश्किल पड़ सकते है। अपने एक बयान में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज प्रदेश की आर्थिक
 | 
हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बनाया मास्टर प्लान, इन मुददें को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस बार शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। वह सदन में इन मुद्दों को उठाकर सरकार से जवाब मांगेगी। जिसका जवाब सरकार को देने मुश्किल पड़ सकते है। अपने एक बयान में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब चल रही है। महंगाई चरम पर है। जिससे आम आदमी पर बोझ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कई विकास कार्य भाजपा सरकार ने आते ही रोक दिये इससे आम जनता में निराशा का भाव है। वही सरकार के तुगलकी फरमानों से सरकारी कर्मचारी भी परेशान है। आये सरकारी कर्मचारियों का उत्पीडऩ हो रहा है। जिससे वह हरगिज बर्दाश्त नहंी करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जोर-शोर से सदन में जनहित के मुद्दे उठायेंगी।

हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बनाया मास्टर प्लान, इन मुददें को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी

इन मुद्दों पर सरकार से मांगेगी जवाब

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में क्यों सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। सरकार ने विकास के कार्य क्यों ठप कर दिये। हल्द्वानी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा और जू का काम सरकार ने क्यों रोका। वही रिंग रोड का काम अभी तक शुरू क्यों नहीं हो पाया आदि मुद्दों से सदन में सरकार को घेरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज पेयजल के लिए प्रदेश भर में त्राहि-त्राहि मची हुई है। जिससे आम जनता परेशान है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नजूल के मुद्दे को भी वह सदन में उठायेंगी। जिससे लोगों को न्याय मिल सकें। बता दें कि प्रदेश में शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरने का मास्टर प्लान तैयार किया है।