कविता-दृढता हो लौह पुरूष जैसी

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-दृढता हो लौह पुरूष जैसी

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत राजीव गांधी विद्यालय चैनलिया अल्मोड़ा की छात्रा प्राची नेगी की शानदार कविता पढ़िए-

दृढता हो लौह पुरूष जैसी,
कुछ भगत सिंह सी मस्ती हो
नेताजी जैसा ओज,
आजाद के जैसी हस्ती हो,
उधम का उधम दिल बिस्मिल
मंगल पांडेय का ताव हो
गांधी जी का परोपकार मिले
हे ईश्वर जन्म दोबारा दो तो
भारत मां की छांव मिले
जब-जब जन्म लूं इस धरती पर
भारत भूमि ही सदा पाउं
जय भारती, जय भारती, जय भारती।