लालकुआं- काले कारोबारियों को पकड़वाने की सहासी परिवार ने उठाई थी आवाज, हुआ ऐसा बुरा हाल

नैनीताल जिले में स्मैक का गोरखधंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि पुलिस के साथ-साथ अब आम जनता के भी इन तस्करों ने नाक में दम करना शुरू कर दिया है। यहां लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक परिवार को स्मैक तस्करों की शिकायत करना काफी भारी पड़ गया।
 | 
लालकुआं- काले कारोबारियों को पकड़वाने की सहासी परिवार ने उठाई थी आवाज, हुआ ऐसा बुरा हाल

नैनीताल जिले में स्मैक का गोरखधंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि पुलिस के साथ-साथ अब आम जनता के भी इन तस्करों ने नाक में दम करना शुरू कर दिया है। यहां लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक परिवार को स्मैक तस्करों की शिकायत करना काफी भारी पड़ गया। पीड़ित परिवार की माने तो क्षेत्र में कुछ लोगो द्वारा धड़ल्ले से स्मैक व अन्य नशों का लंबे समय से करोबार किया जा रहा है। जिसके चलते आस-पास रहने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नशेड़ियों की हरकतों से लोगो का घर से निकलना तक दुस्वार हो गया है।

लालकुआं- काले कारोबारियों को पकड़वाने की सहासी परिवार ने उठाई थी आवाज, हुआ ऐसा बुरा हाल

आधी रात घर में घुसकर की तोड़-फोड़

मामले में जब एक परिवार ने पुलिस से इन तस्करों की शिकायत की तो जो हुआ उसको देख कर सबके होश उड़ गए। स्मैक कारोबारियों को जब इस बात का पता चला तो आधी रात उन्होंने शिकायतकर्ता के घर में हमला बोल दिया। लाठी-डंडो से घर में लगे शीशे और कार में तोड़-फोड़ कर डाली। इतना ही नहीं परिवार के सदस्य और बच्चों पर भी हमलावरों ने वार किया। जिसके बाद जान के मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

लालकुआं- काले कारोबारियों को पकड़वाने की सहासी परिवार ने उठाई थी आवाज, हुआ ऐसा बुरा हाल

इधर घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा 24 घंटे इन तस्करों पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मी की भी तैनाती की गई है। मामले में लालुकआं सीओ राजीव मोहन ने जानकारी दी की पीड़ित परिवार द्वारा दी गई शिकायत पर कार्यवाई करते हुए चार हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में पुलिस कार्रवाही जारी है।