लालकुआं- तेंदुए ने फैलाया बिंदुखत्ता व शान्तिपुर में आतंक, वन विभाग ने किया अलर्ट

बिंदुखत्ता और शान्तिपुर में तेंदुए के आतंक से भयभीत होकर गांव के लोगों ने डीएफओ से मुलाकात करके गांव में फैले तेंदुए के आतंक को दूर करने की मांग की। वन विभाग को ग्रामिणों द्वारा तेंदुए के आतंक की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में पंहुचकर ड्रोन एक्सपर्ट अतुल भगत एवं
 | 
लालकुआं- तेंदुए ने फैलाया बिंदुखत्ता व शान्तिपुर में आतंक, वन विभाग ने किया अलर्ट

बिंदुखत्ता और शान्तिपुर में तेंदुए के आतंक से भयभीत होकर गांव के लोगों ने डीएफओ से मुलाकात करके गांव में फैले तेंदुए के आतंक को दूर करने की मांग की। वन विभाग को ग्रामिणों द्वारा तेंदुए के आतंक की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में पंहुचकर ड्रोन एक्सपर्ट अतुल भगत एवं वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के साथ मिलकर ड्रोन की सहायता से तेंदुए को ढूंढने का कार्य किया।

लालकुआं- तेंदुए ने फैलाया बिंदुखत्ता व शान्तिपुर में आतंक, वन विभाग ने किया अलर्ट
ड्रोन कैमरे का प्रयोग करते वन कर्मी।

लेकिन विभाग द्वारा इस कार्य को किए जाने में सफलता न मिलने के कारण वन विभाग टीम ने ध्वनिवर्धक यंत्र के माध्यम से पूरे क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया। और ग्रामिणों को हर समय चैकन्ना रहने की सलाह दी। ग्रामिणों ने बताया कि बुधवार की शाम को तेंदुए ने टाडां मल्लू स्थित सिंघल डेयरी फार्म में एक गाय को मारा डाला। टांडा मल्लू में काफी समय से तेंदुए का आंतक बना हुआ है। लोगों ने बताया कि तेंदुए के गांव में आने से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग टीम ने गांव वालों को जल्द ही तेंदुए को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।