लालकुआं- आँचल दुग्ध संघ की टीम ने जाना प्रवासियों का हाल, ऐसे की जरुरतमंदों की मदद

विकास खंड धारी के नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय धानाचूली व राजकीय प्राथमिक विद्यालय धानाचूली में रह रहे प्रवासियों से लालकुआं आँचल दुग्ध संघ की टीम ने वहा के क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, इस दौरान अध्यक्ष, मंडी परिषद उत्तराखंड गजराज सिंह बिष्ट द्वारा उपल्बध करायें गए खाद्यान्न किट, सेनेटाइजर, मास्क तथा
 | 
लालकुआं- आँचल दुग्ध संघ की टीम ने जाना प्रवासियों का हाल, ऐसे की जरुरतमंदों की मदद

विकास खंड धारी के नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय धानाचूली व राजकीय प्राथमिक विद्यालय धानाचूली में रह रहे प्रवासियों से लालकुआं आँचल दुग्ध संघ की टीम ने वहा के क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, इस दौरान अध्यक्ष, मंडी परिषद उत्तराखंड गजराज सिंह बिष्ट द्वारा उपल्बध करायें गए खाद्यान्न किट, सेनेटाइजर, मास्क तथा ग्लब्ज आदी सोशियल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखकर सभी जरुरतमंद लोगो को बांटे गए।

लालकुआं- आँचल दुग्ध संघ की टीम ने जाना प्रवासियों का हाल, ऐसे की जरुरतमंदों की मदद

ये रहे शामिल

इस दौरान आंचल दुग्धसंघ टीम के साथ ब्लॉक प्रमुख धारी आशा रानी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख धारी संजय बिष्ट, नैनीताल दुग्ध संघ के डायेक्टर किशन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान धानाचूली राजू बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य बसन्ती बिष्ट, लालकुआं आँचल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, हरेन्द्र सिंह बिष्ट व सामाजिक कार्यकर्ता संजय शामिल रहे।