लालकुआ-देवदूत बनकर उभरे कोरोना वॉरियर्स, हर घर पहुंच रही राशन से मदद

लालकुआ- 3 मई को दूसरे चरण का लॉकडाउन का खत्म हो रहा है।इसके बाद देश भर में तीसरा लॉकडाउन शुरू हो जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए मजदूर व अन्य लोगों की वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल टे्रन चलाने की बात कही जा रही है। सामाजिक संस्थायें मजदूरों की लगातार मदद कर
 | 
लालकुआ-देवदूत बनकर उभरे कोरोना वॉरियर्स, हर घर पहुंच रही राशन से मदद

लालकुआ- 3 मई को दूसरे चरण का लॉकडाउन का खत्म हो रहा है।इसके बाद देश भर में तीसरा लॉकडाउन शुरू हो जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए मजदूर व अन्य लोगों की वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल टे्रन चलाने की बात कही जा रही है। सामाजिक संस्थायें मजदूरों की लगातार मदद कर रही है। हल्दूचौड़ निवासी पीयूष जोशी द्वारा चलाए जा रहे कोई न सोये भूखा अभियान मजदूर व राज्य में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इसी के तहत लगातार 34 वें दिन भी बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय, बजरी कंपनी, हल्दूचौड़ दीना सहित कई जगह पर राशन वितरण किया गया। जिसमें क्षेत्र के 60 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई गई।

लालकुआ-देवदूत बनकर उभरे कोरोना वॉरियर्स, हर घर पहुंच रही राशन से मदद

अभियान सोशल मीडिया के कैंपेन फाइट अगेंस्ट कोविड-19 से शुरू हुआ, जिसके प्रदेश प्रभारी पीयूष जोशी पे बताया कि यह किट लगातार उपलब्धता के आधार पर घटती-बढ़ती रहती है और हमारा उद्देश्य यह है कि असल जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाये। जिसके लिए हम स्थानीय स्तर पर तहसीलदार पटवारी एसडीएम व कोतवाल के सहयोग से जरूरतमंदों को चयनित कर उन तक मदद पहुंचा रहे हैं ।इस नेक काम में पैकिंग हेतु उन्नति आजीविका समूह की महिलाएं मदद कर रही हैं

जिसमें तुलसी कांडपाल, पुष्पा जोशी, शांति दुमका, मंजू गैड़ा, सरस्वती रौतेला आदि महिलाएं शामिल हैं । टीम में अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेटर पीयूष जोशी,अनिल

टम्टा, सौरभ नयाल, सचिन गुप्ता, उमेश राणा, समाजसेवी कैलाश भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

गरीबों को बांटा राशन, पीयूष जोशी सामाजिक कार्यकर्ता, 34वें दिन में राशन वितरण जारी, हल्द्वानी न्यूज