
औरैया। औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित एनटीपीसी परियोजना के एक उप महाप्रबंधक के दोस्त की ईमेल आईडी हैक कर साइबर ठग ने एक लाख रुपए खाते में डलवा लिए। उप महाप्रबंधक ने दिबियापुर थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बाजार गंज मोहमदी निवासी आनंद मल्होत्रा एनटीपीसी दिबियापुर परियोजना में उप महाप्रबंधक हैं। डीजीएम आंनद ने दिबियापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 29 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मित्र की ईमेल आईडी से आर्थिक सहायता के लिए एक लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान आशुतोष कुमार के नाम करने का आग्रह किया। उन्होंने भुगतान कर दिया। इसके बाद मित्र से उन्हें जानकारी मिली कि उसकी ईमेल आइडी किसी ने हैक कर ली है और बैंक को भी इसकी जानकारी दे दी है। थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।