Ladakh: एलएसी से लगातार पीछे हट रहे हैं चीनी सेना, तीन मुख्य पॉइंट से पीछे हटी सेना

लद्दाख में एलएसी (LAC) में झड़प वाले क्षेत्रों से चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। भारत ने पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय में भी हवाई गस्त (Air Patrolling) जारी रखी। साथ ही भारतीय सेना चीनी सैनिकों की पीछे हटने की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। चीनी सेना
 | 
Ladakh: एलएसी से लगातार पीछे हट रहे हैं चीनी सेना, तीन मुख्य पॉइंट से पीछे हटी सेना

लद्दाख में एलएसी (LAC) में झड़प वाले क्षेत्रों से चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। भारत ने पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय में भी हवाई गस्त (Air Patrolling) जारी रखी। साथ ही भारतीय सेना चीनी सैनिकों की पीछे हटने की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।
Ladakh: एलएसी से लगातार पीछे हट रहे हैं चीनी सेना, तीन मुख्य पॉइंट से पीछे हटी सेनाचीनी सेना ने पेट्रोलिंग पॉइंट 15 (हॉट स्प्रिंग्स) से अपने कदम 2 किलोमीटर पीछे खींच लिए हैं। बुधवार शाम तक पीपी 17 गोगरा में वैसे ही बात से की उम्मीद है। चीन के फैसले के बाद भारतीय सेना (Indian Army) भी पीछे हो गई है। चीनी सेना गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा में 16 पॉइंट से 1.5 किलोमीटर तक पीछे हट गई है। साथ ही भारतीय सेना ने भी आनुपातिक रूप से अपने कदम वापस खींच लिए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

Ladakh: एलएसी से लगातार पीछे हट रहे हैं चीनी सेना, तीन मुख्य पॉइंट से पीछे हटी सेना

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8