LAC: भारत की सख्ती देख नरमाया चीन, गलवान घाटी से 1.5 किलोमीटर पीछे हटे चीनी सैनिक

भारत के जोरदार जवाब व सख्ती को देखते हुए चीन ने अपना रुख नरम कर लिया है। भारत व चीन (India and China) के बीच गलवान घाटी (Galwan Valley) में काफी समय से तनाव चल रहा है। लेकिन अब चीन ने संघर्ष वाली जगह से अपने सैनिकों को 1.5 किलोमीटर पीछे हटा लिया है। दोनों
 | 
LAC: भारत की सख्ती देख नरमाया चीन, गलवान घाटी से 1.5 किलोमीटर पीछे हटे चीनी सैनिक

भारत के जोरदार जवाब व सख्ती को देखते हुए चीन ने अपना रुख नरम कर लिया है। भारत व चीन (India and China) के बीच गलवान घाटी (Galwan Valley) में काफी समय से तनाव चल रहा है। लेकिन अब चीन ने संघर्ष वाली जगह से अपने सैनिकों को 1.5 किलोमीटर पीछे हटा लिया है। दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कई दौर की कमांडर स्तर (Commander level) की बातचीत हो चुकी है।

LAC: भारत की सख्ती देख नरमाया चीन, गलवान घाटी से 1.5 किलोमीटर पीछे हटे चीनी सैनिकलद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिक डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया (Disengagement process) के तहत लगभग 1.5 किलोमीटर पीछे हट गए हैं। साथ ही चीनी सैनिकों ने अपने कैंप भी पीछे हटा लिए हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। एलएसी (LAC) कि नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों की सेना ने रीलोकेशन (Relocation) पर सहमति जताई थी। गलवान घाटी को अब बफर जोन (Buffer zone) बना दिया गया है, ताकि आगे फिर से कोई ऐसी हिंसक घटना न हो।

http://www.narayan98.co.in/

LAC: भारत की सख्ती देख नरमाया चीन, गलवान घाटी से 1.5 किलोमीटर पीछे हटे चीनी सैनिक

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8