LAC: भारत और चीन के बीच माहौल गंभीर, लेह के आसमान में दिखे वायुसेना के विमान

भारत और चीन (India and China) के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद माहौल गंभीर बना हुआ है। ऐसे माहौल में निगरानी तेज हो गई है। साथ ही लेह में भारतीय सेना (Indian Army) के फाइटर जेट (Fighter Jet) को उड़ते हुए भी देखा गया है। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Control)
 | 
LAC: भारत और चीन के बीच माहौल गंभीर, लेह के आसमान में दिखे वायुसेना के विमान

भारत और चीन (India and China) के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद माहौल गंभीर बना हुआ है। ऐसे माहौल में निगरानी तेज हो गई है। साथ ही लेह में भारतीय सेना (Indian Army) के फाइटर जेट (Fighter Jet) को उड़ते हुए भी देखा गया है। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर गतिरोध के बाद क्षेत्र में हमारी गतिविधियां बढ़ गई हैं।

सेना प्रमुख जनरल (Army chief general) मनोज मुकुंद नरवणे मंगलवार और बुधवार को लद्दाख का दौरा करेंगे। और चीनी सेना (Chinese army) के साथ चल रहे गतिरोध पर वहां तैनात कमांडरों के साथ चर्चा करेंगे। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के स्थान पर भारत और चीन की सेनाओं के डिविजनल कमांडरों (Divisional commanders) के बीच बैठक हो चुकी है, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही।

http://www.narayan98.co.in/

LAC: भारत और चीन के बीच माहौल गंभीर, लेह के आसमान में दिखे वायुसेना के विमान

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8