LAC: पीछे हटने पर सहमति जताने के बाद भी एलएसी पर निर्माण कार्य करा रहा है चीन

चीन और भारत (China and India) के बीच हुई सैन्य कमांडरों (Military Commanders) की बैठक में चीन तनाव कम करने और पीछे हटने पर सहमति व्यक्त की। लेकिन वहीं दूसरी ओर चीनी सेना ने एलएसी (LAC) के पास अपने निर्माण कार्यों को तीज कर रही है। उपग्रह से ली हुई तस्वीरों (Picture) ने यह साफ
 | 
LAC: पीछे हटने पर सहमति जताने के बाद भी एलएसी पर निर्माण कार्य करा रहा है चीन

चीन और भारत (China and India) के बीच हुई सैन्य कमांडरों (Military Commanders) की बैठक में चीन तनाव कम करने और पीछे हटने पर सहमति व्यक्त की। लेकिन वहीं दूसरी ओर चीनी सेना ने एलएसी (LAC) के पास अपने निर्माण कार्यों को तीज कर रही है। उपग्रह से ली हुई तस्वीरों (Picture) ने यह साफ कर दिया है कि चीन सहमति के बाद भी एलएसी पर निर्माण कार्य करा रहा है।
LAC: पीछे हटने पर सहमति जताने के बाद भी एलएसी पर निर्माण कार्य करा रहा है चीनसेटेलाइट कंपनी मिक्सर टेक्नोलॉजी (Satellite Company Mixer Technology) द्वारा हाल ही में जारी की गई तस्वीर से स्पष्ट होता है कि चीन गलवान घाटी (Galvan Valley) के निकट उस क्षेत्र में लगातार निर्माण करा रहा है, जिस पर भारत का दावा है। 6 जून को सैन्य कमांडरों के बीच हुई बैठक में दोनों देशों के बीच पहले की तरह बनाने पर सहमति हुई थी। लेकिन इसके बाद भी चीन ने गलवान घाटी में निर्माण जारी रखा।

http://www.narayan98.co.in/

LAC: पीछे हटने पर सहमति जताने के बाद भी एलएसी पर निर्माण कार्य करा रहा है चीन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8