नैनीताल- दिव्यांगों और जरुरतमंदो के लिए मसीहा बने समाज कल्याण एंव परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, कही ये काम की बात

Cabinet minister Yashpal arya, समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में रामगढ ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र मौना मे रामलीला मैदान मे समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा वृहद, बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा दिव्यांगों को व्हील चैयर,वैशाखी, श्रवण मशीनें वितरित किये गये।
 | 
नैनीताल- दिव्यांगों और जरुरतमंदो के लिए मसीहा बने समाज कल्याण एंव परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, कही ये काम की बात

Cabinet minister Yashpal arya, समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में रामगढ ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र मौना मे रामलीला मैदान मे समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा वृहद, बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा दिव्यांगों को व्हील चैयर,वैशाखी, श्रवण मशीनें वितरित किये गये। इस दौरान शिविर में 124 समस्यायें दर्ज हुई, जिनमे अधिकांश समस्याओें का मौके पर ही निदान किया गया तथा बाकी समस्याए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजी गई।

सभी गांवो को सड़क, पेयजल की सुविधाओं से जोडा जायेगा

समाज कल्याण मंत्री आर्य ने शिविर में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति को पहुंचाया जायेगा। इसके लिए सरकार पूर्ण प्रयासरत है। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे बहुउददेशीय शिविर अति महत्वपूर्ण होते है। क्योंकि इन शिविरों में सभी विभागीय अधिकारी एक साथ मौजूद होकर अपनी योजनाओं की पूर्ण जानकारियां जनता को देते है व मौके पर जनता की समस्याओं

नैनीताल- दिव्यांगों और जरुरतमंदो के लिए मसीहा बने समाज कल्याण एंव परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, कही ये काम की बातका निराकरण भी करते है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण के साथ ही सभी पात्र लोगों को पेंशन व अन्य अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा व मानवता से बडा कोई धर्म नही है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी सच्चे मन से कार्य करें, सभी गांवो को सड़क, पेयजल की सुविधाओं से जोडा जायेगा।

नैनीताल- दिव्यांगों और जरुरतमंदो के लिए मसीहा बने समाज कल्याण एंव परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, कही ये काम की बात

इस दौरान नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने कहा कि श्रमिक बंधुओं को श्रम विभाग मे पंजीकृत करते हुए पूर्ण लाभ पहुचाया जायेगा, सभी श्रमिक योजनाओं की पूर्ण जानकारियां प्राप्त कर श्रमिक फार्म भरें। उन्होने कहा कि समाज कल्याण विभाग से सभी पात्र श्रमिक को लाभ मिले त्रुटिरहित फार्म भरें व भरवायें। उन्होने कहा योजनाओ का लाभ उठाने के लिए योजनाओं की जानकारियां अति आवश्यक है। आर्य ने कहा समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा।