2 अक्टूबर- क्वींस विद्यालय हल्द्वानी व क्वींस विद्यालय दमुवाढूगा में स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाई गांधी जयंती

क्वींस विद्यालय हल्द्वानी – 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर क्वीसं विद्यालय में महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जन्म दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ महान विभूतियों के समक्ष विद्यालय प्रबन्धक श्री आर पी सिंह, निदेशिका लिलि सिंह, शैक्षिक निदेशक श्री डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक श्री विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्य यू
 | 
2 अक्टूबर- क्वींस विद्यालय हल्द्वानी व क्वींस विद्यालय दमुवाढूगा  में स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाई गांधी जयंती

क्वींस विद्यालय हल्द्वानी – 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर क्वीसं विद्यालय में महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जन्म दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ महान विभूतियों के समक्ष विद्यालय प्रबन्धक श्री आर पी सिंह, निदेशिका लिलि सिंह, शैक्षिक निदेशक श्री डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक श्री विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्य यू सी बहुगुणा जी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर हुआ। विशेष प्रार्थना सभा में गांधी जी व शास़्त्री जी के जीवन से जुडे तथ्यों पर भाषण, कविता व सामान्य ज्ञान क्विज कराया गया। गांधी जी के प्रिय भजन ”रघुपति राघव राजा राम” व ”वैष्णव जन ते” विद्यालय परिसर में गुजांयमान हुए।

2 अक्टूबर- क्वींस विद्यालय हल्द्वानी व क्वींस विद्यालय दमुवाढूगा  में स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाई गांधी जयंती

प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान

गाधी जयंती को सफाई व स्वच्छता से जोड़ते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान में जुडक़र विद्यालय के विद्यार्थियों ने आस-पास के क्षेत्रों में सफाई की व जनता को प्लास्टिक की हानिया समझाई। गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के सीनियर कार्डिनेटर भौतिक विज्ञान शिक्षक निलेश सनवाल जी ने अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय प्र्रबंधक श्री आर पी सिंह जी ने गाधी जी के सत्य अहिंसा के मार्गों पर चलने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

2 अक्टूबर- क्वींस विद्यालय हल्द्वानी व क्वींस विद्यालय दमुवाढूगा  में स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाई गांधी जयंती
प्रधानाचार्य महोदय श्री बहुगुणा जी ने कार्यक्रम की सराहना की व गाधी जी व शास्त्री जी के जीवन के रोचक तथ्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रार्थना सभा इंचार्ज हिन्दी शिक्षिका भावना मेहरा संगीत शिक्षिका ज्योति उपाध्याय, कला शिक्षिका भारती व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।