कुशीनगर: इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब यहां लग्जरी ताज होटल भी होगा, कंपनी का निवेश तय

न्यूज टुडे नेटवर्क। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब यहां ताज होटल भी जल्द खुलेगा। फाइव स्टार और सेवन स्टार होटलों की सीरीज में यहां कंपनी ने ताज होटल खोलने का फैसला लिया है। ताज होटल नाम से लग्जरी होटल चेन चलाने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड कुशीनगर में भी होटल खोलेगी। कुशीनगर के
 | 
कुशीनगर: इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब यहां लग्जरी ताज होटल भी होगा, कंपनी का निवेश तय

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब यहां ताज होटल भी जल्‍द खुलेगा। फाइव स्‍टार और सेवन स्‍टार होटलों की सीरीज में यहां कंपनी ने ताज होटल खोलने का फैसला लिया है। ताज होटल नाम से लग्जरी होटल चेन चलाने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड कुशीनगर में भी होटल खोलेगी। कुशीनगर के दौरे पर आए कंपनी के वाइस चेयरमैन संजीव ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी का कुशीनगर में निवेश तय है पर कहां और कितना, इसकी योजना अभी बनाई जानी है। मालूम हो कि इंडियन होटल्स टाटा समूह की कंपनी है।

राजकीय अतिथि के तौर पर आए वाइस चेयरमैन ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुशीनगर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थली है और यहां बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। पर्यटन विकास को लेकर यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ टीमों को भेजकर सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद कंपनी यहां निवेश को लेकर अपनी घोषणा करेगी।

वाइस चेयरमैन ने कहा लखनऊ से लेकर पटना के साथ नेपाल के तराई क्षेत्र के मध्य में ताज होटल्स की कोई यूनिट नहीं है। हम इस क्षेत्र को कवर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए कुशीनगर मुफीद जगह है। वाइस चेयरमैन ने कुशीनगर के पुरातात्विक महत्व के स्थलों को देखा। महापरिनिर्वाण मन्दिर, रामाभार स्तूप, थाई बौद्ध मॉनेस्ट्री देखी। उन्होंने मैत्रेय की भूमि भी देखी। होटल उद्यमियों से बातचीत कर फीड बैक लिया। हेरिटेज एरिया व कुशीनगर के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी दौरा किया। सांसद विजय दुबे व जिलाधिकारी एस राजलिंगम से अलग अलग वार्ता कर फीडबैक भी साझा किया। चेयरमैन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा से क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति, इतिहास आदि की जानकारी ली। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने पर्यटन व विदेशों से आने वाले पर्यटकों के सम्बंध में विस्तृत व्योरा दिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub