कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा अवसर, जानिए कहां और कब होगी भर्ती

उत्तराखंड में सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर...
 | 
कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा अवसर, जानिए कहां और कब होगी भर्ती

उत्तराखंड में सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप सेना में जानेा का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा मौका है। आपको बता दें कि कुमाऊं मंडल में सेना भर्ती रैली होने जा रही है। कुमाऊं मंडल के रानीखेत में 26 फरवरी से 10 मार्च के बीच आर्मी एरिया में सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। जिसके लिए ऑलाइन आवेदन मांगा गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा अवसर, जानिए कहां और कब होगी भर्ती

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

रानीखेत में होगी भर्ती

सेना भर्ती रैली 26 फरवरी से 10 मार्च के बीच रानीखेत मिलिट्री स्टेशन में होगी। भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर व ऊधम सिंह नगर के युवाओं को मौका दिया जाएगा।

कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा अवसर, जानिए कहां और कब होगी भर्ती

हर जिले के युवा भर्ती में हो सकते हैं शामिल

यह भर्ती कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए है। इस भर्ती में कुमाऊं मंडल के जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत के युवा शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं के आवेदन को भली-भांति चेक करने के बाद 24-25 फरवरी को ई-मेल के जरिए उन्हें ई-एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा। इस भर्ती रैली में सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु और शैक्षिक योग्यता

रैली में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती रैली में आवेदन करने वाले आवेदन का कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

1.6 दौड़ से होगी शुरुआत

सैन्य अफसरों के मुताबिक, भर्ती रैली में सबसे पहले अभ्यर्थियों के गु्रप बनाकर 1.6 किमी की दौड़ करायी जाएगी। पांच मिनट 30 सेकेंड में दौड़ पूरी करने वालों को गु्रप प्रथम व पांच मिनट 31 सेकेंड से पांच मिनट 45 सेकेंड तक दौड़ पूरी करने वालों को गु्रप द्वितीय में रखा जाएगा। इसके बाद शारीरिक परीक्षण में बीम खींचना, पुशअप, लंबी कूद व जिग-जैग बैलेंस कराया जाएगा। शारीरिक परीक्षा पास करने वालों का मेडिकल परीक्षण होगा और अंत में लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।

कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा अवसर, जानिए कहां और कब होगी भर्ती

ये युवा कर सकते हैं आवेदन

  • शैक्षिक योग्यता -10वीं पास न्यूनतम 45 फीसद अंकों के साथ (हर विषय में 33 फीसद अंक जरूरी)। ग्रेडिंग सिस्टम मानने वाले बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम डी ग्रेड प्रत्येक विषय में और ओवरऑल सी-टू ग्रेड का 33 फीसद अनिवार्य।
  • उम्र – 17.5 से 21 वर्ष (एक अप्रैल 1999 से एक अगस्त 2002 के बीच)।
  • लंबाई – 163 सेमी।
  • वजन – न्यूनतम 48 किलो।
  • सीना – 77 सेमी (फूलने के बाद न्यूनतम पांच सेमी बढऩा चाहिए)।
  • डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट, रिलीजन सर्टिफिकेट, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सॢटफिकेट, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, 20 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे।
  • ध्यान रहे बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार नंबर देना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 7451864505 पर जानकारी कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर अभ्यर्थी करें आवेदन – www.joinindianarmy.noc.in