कोटद्वार में मैक्स खाई में समाई, चीख-पुकार सुन मदद को दौड़े ग्रामीण

कोटद्वार-देवभूमि में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। विगत दिनों स्कूली बच्चों को ले रहा मैक्स वाहन खाई में गिरा जिसमें अभी तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। आज भी एक मैक्स खाई में गिर गई। जिसमें सवार आठ लोग घायल हो गये। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल
 | 
कोटद्वार में मैक्स खाई में समाई, चीख-पुकार सुन मदद को दौड़े ग्रामीण

कोटद्वार-देवभूमि में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। विगत दिनों स्कूली बच्चों को ले रहा मैक्स वाहन खाई में गिरा जिसमें अभी तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। आज भी एक मैक्स खाई में गिर गई। जिसमें सवार आठ लोग घायल हो गये। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा गंगाभोगपुर-किमसार मार्ग पर चमकोटखाल के पास हुआ। ा घायलों को प्राइवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

कोटद्वार में मैक्स खाई में समाई, चीख-पुकार सुन मदद को दौड़े ग्रामीण

हर दिन प्रदेश में हादसों की खबर सुनने के मिल रही है लेकिन प्रशासन फिर भी मौन है। पिछले दिनों सबसे ज्यादा हादसे हुए गढ़वाल मंडल में देखने को मिले है।