
कोटाबाग में स्पेशल कम्पोनैंट प्लान के अन्तर्गत 67.96 लाख से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने 5 कक्षा-कक्ष भवन का लोकार्पण समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने किया। इस दौरान नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने कक्षा-कक्षों के फर्नीचर के लिए 2 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने विद्यालय के लिए 5 कम्प्यूटर देने और सभी ग्राम सभाओं मे शौचालय सुरक्षा दिवारें दी जाने की घोषणा की।
जनप्रतिनिधि सुने जनता की समस्या
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आर्य ने कहा कि “यह मेरा क्षेत्र है और हमेशा रहेगा। क्षेत्र की जनता का दुख-दर्द एवं समस्याओं को मै अच्छी तरह से समझता हूं”। उन्होंने जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने की बात कही। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, पेयजल, विद्युत आदि समस्याओं का निदान कर समग्र विकास किया जायेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जनता से मिल कर उनकी समस्याओं को समझ कर उनका समाधान करने की भी बात कही। विकास के लिए उन्होने जाति-धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने करने को कहा।
ओखलढूगा सड़क के लिए 1.20 करोड स्वीकृत
वही विधायक संजीव आर्य ने कहा कि मंत्री यशपाल आर्य के प्रेरणा, सानिध्य, मार्गदर्शन मे क्षेत्र का समग्र विकास सम्भव हो पा रहा है। उन्होने कहा फतेहपुर-छडा मोटर मार्ग कार्य अन्तिम चरण मे है। अमगडी-अमतोला-पातनी सडक का कार्य 8 करोड की लागत से डामरीकरण कराया गया है। रानीकोटा-देवीधुरा का डामरीकरण कराया गया है तथा आगे की सडक 4 किमी का भी डामरीकरण कार्य चल रहा है।
पाण्डेगांव-तलीया मार्ग का डामरीकरण स्वीकृत कार्य का शीघ्र डामरीकरण होगा। उन्होने कहा 3.50 करोड की लागत से बाधनी मोटर मार्ग का कार्य चल रहा है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। जानकारी दी कि ओखलढूगा सडक के लिए 1.20 करोड स्वीकृत हो गये है शीघ्र कार्य प्रारम्भ होगा।