कोलकाता- पश्चिमी बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी, अब तीन टीएमसी कार्यकर्ताओं को बम से उड़ाया

कोलकाता- पश्चिमी बंगाल में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकतार्ओं की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई कि डोमकल के कुचियामोरा गांव में कुछ अराजक तत्वों ने कथित रूप से तीन लोगों पर
 | 
कोलकाता- पश्चिमी बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी, अब तीन टीएमसी कार्यकर्ताओं को बम से उड़ाया

कोलकाता- पश्चिमी बंगाल में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकतार्ओं की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई कि डोमकल के कुचियामोरा गांव में कुछ अराजक तत्वों ने कथित रूप से तीन लोगों पर गोलीबारी की और उन पर बम फेंके जिसमें वे मारे गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मारे गये खैरुद्दीन के बेटे मिलान शेख ने बताया कि हम लोग सो रहे थे कि अचानक घर में विस्फोट हुआ। जिसमें मेरे पिता की मौत हो गई है। उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही मेरे चाचा को भी मार दिया गया था। इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है।

कोलकाता- पश्चिमी बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी, अब तीन टीएमसी कार्यकर्ताओं को बम से उड़ाया
एक मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि ये लोग हत्या के एक अन्य मामले में भी दोषी हैं। वे मेरे पीछे पड़े थे क्योंकि मैं उस मामले में गवाह हूं। कल, वे यहां आए और मुझे घर पर नहीं पाकर मेरे चाचा तथा तथा भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।