किच्छा न्यूज-(Kichha News) लगातार बच्चा चोरी की अफवाहों का असर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले में देखने को मिला। जिसके बाद भीड़ ने एक युवक को बुरी तहर पीट दिया। मामला मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। किच्छा (Kichha) में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। बताया जा रहा है कि युवक के एक हाथ और एक पैर में जंजीर बंधी थी। लोगों ने पिटाई के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। युवक पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने बताया कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह बोल नहीं सकता है। वहीं पुलिस ने बच्चा चोरी जैसी किसी घटना से इनकार किया है।