Kiran Helpline: मानसिक बीमार व्यक्तियों के लिए सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, ऐसे मिलेगी सुविधा

केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन ‘किरण’ (Kiran helpline) की शुरूआत की है। जिसके तहत मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति इस हेल्पलाइन पर कॉल करके सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सहायता ले सकेंगे। वहीं पूरे देश के लोग यहां से 13 भाषाओं (13) में सलाह
 | 
Kiran Helpline: मानसिक बीमार व्यक्तियों के लिए सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, ऐसे मिलेगी सुविधा

केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन ‘किरण’ (Kiran helpline) की शुरूआत की है। जिसके तहत मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति इस हेल्पलाइन पर कॉल करके सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सहायता ले सकेंगे। वहीं पूरे देश के लोग यहां से 13 भाषाओं (13) में सलाह और परामर्श ले सकेंगे।
Kiran Helpline: मानसिक बीमार व्यक्तियों के लिए सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, ऐसे मिलेगी सुविधा
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्री थारवरचंद गहलोत ने बताया कि हेल्पलाइन किरण (1800-599-0019) के जरिए जल्दी जांच, मनोवैज्ञानिक सहायता, प्राथमिक चिकित्सा, संकट प्रबंधन, सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने आदि मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति (mental patient) और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बहुत उपयोगी है। किरण हेल्पलाइन पर 660 नैदानिक/पुनर्वास मनोवैज्ञानिक तथा 665 मनोवैज्ञानिक चिकित्सक सहायता के लिए मौजूद है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Kiran Helpline: मानसिक बीमार व्यक्तियों के लिए सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, ऐसे मिलेगी सुविधा                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8