शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टरों में एक साहस होम्योपैथिक क्लीनकि के डॉ. एनसी पाण्डेय होम्योपैथिक विधि से बेहतर उपचार के लिए माने जाते है। हर बार वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर किसी न किसी बीमारी के उपचार की विधि बताते है। लोग होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग कर अपनी बीमारी दूर करते है। इस बार उन्होंने पथरी के स्टोन का होम्योपैथिक उपचार बताया है। जिससे पथरी के मरीज इस विधि द्वारा उपचार कर अपनी समस्या हल कर सकते है।
उनके चैनल पर एक मरीज ने अपने बेहतर उपचार के बारे में जानकारी दी है जो किडनी के स्टोन से परेशान था। उसने होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार किया जिसके बाद वह पूरी तरह से ठीक है। यह बात उसने डॉक्टर पाण्डेय से शेयर की। आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर किडनी में स्टोन की समस्या का समाधान कर सकते है।