किच्छा-बैंक में रुपये जमा करने गये किसान से एक लाख लूटे, ऐसे बनाई थी बदमाशों ने प्लानिंग

किच्छा-लंबे समय ऊधमसिंह नगर जिला अपराधों की गिरफ्त में है। हर दिन लूट, हत्या और चोरी आम बात हो गई। यहां किसान से लूट का एक मामला देखने को मिला। एक किसान बैंक में रुपये जमा करने गया था इस बीच कार सवार युवकों ने उससे एक लाख रुपये छीन लिया। इस दौरान किसान ने
 | 
किच्छा-बैंक में रुपये जमा करने गये किसान से एक लाख लूटे, ऐसे बनाई थी बदमाशों ने प्लानिंग

किच्छा-लंबे समय ऊधमसिंह नगर जिला अपराधों की गिरफ्त में है। हर दिन लूट, हत्या और चोरी आम बात हो गई। यहां किसान से लूट का एक मामला देखने को मिला। एक किसान बैंक में रुपये जमा करने गया था इस बीच कार सवार युवकों ने उससे एक लाख रुपये छीन लिया। इस दौरान किसान ने बाइक से उनका पीछा किया लेकिन बदमाश फरार हो गया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये।

किच्छा-बैंक में रुपये जमा करने गये किसान से एक लाख लूटे, ऐसे बनाई थी बदमाशों ने प्लानिंग

बताया जा रहा है कि कुलबीर सिंह निवासी ग्राम बरी का पंजाब नेशनल बैंक में गोल्ड लोन है। वह आज रुपये का इंतजाम कर बैंक में जमा कराने पहुंचा था।कुलबीर सिंह बैंक के बराबर स्थित एटीएम पर पैसा कम पडऩे पर तीन हजार रुपया निकालने पहुंचा तो दो युवक एटीएम में घुसे ओर कुलबीर के हाथ से थैला छीन कर फरार हो गए। कुलबीर ने उनके पीछे अपनी बाइक लगा दी वह आदित्य चौक तक उनके पीछे भी गया लेकिन वह कार ले रुद्रपुर की तरफ निकल गए। सूचना पर एसएसआई बीसी आर्य मौके पर पहुचे ओर उन्होंने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये थे।

Nashe Se Chutkara Kaise Paye