खटीमा-ऐसे नेपाल पहुंचाया जाता था मिल्क पाउडर, जंगल में यहां मिले 450 पैकेट

Khatima News- पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर स्मैक, चरस अक्सर हमारे देश में लाया जाता है। कई बार स्मैक तस्करों को पुलिस दबोचा भी है। वहीं भारत से भी चोरी-छिपे कई चीजों को नेपाल भेजा जाता है। भारत से चुरायी गाडिय़ा भी नेपाल में बेच दी जाती है। यह धंधा वर्षों से चले आ
 | 
खटीमा-ऐसे नेपाल पहुंचाया जाता था मिल्क पाउडर, जंगल में यहां मिले 450 पैकेट

Khatima News- पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर स्मैक, चरस अक्सर हमारे देश में लाया जाता है। कई बार स्मैक तस्करों को पुलिस दबोचा भी है। वहीं भारत से भी चोरी-छिपे कई चीजों को नेपाल भेजा जाता है। भारत से चुरायी गाडिय़ा भी नेपाल में बेच दी जाती है। यह धंधा वर्षों से चले आ रहा है। सख्ती के बावजूद हर दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते है। ऐेसे में झनकइया थाना पुलिस ने तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा 18 कट्टेे मिल्क पाउडर पकड़ा है।

खटीमा-ऐसे नेपाल पहुंचाया जाता था मिल्क पाउडर, जंगल में यहां मिले 450 पैकेट
पुलिस को सूचना मिली कि मिल्क पाउडर नेपाल भेजने के लिए भारत.नेपाल बार्डर पर सुंदर नगर क्षेत्र के जंगल में खुली झोपड़ी में रखा था। सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी की तो मौके पर माल देख पुलिस के होश उड़ गये। मौके पर 18 मिल्क के कट्टे बरामद किये गये। हर कटटे में 25-25 पैकेट बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की । फिलहाल तस्करों का पता नही चल पाया।