खटीमा-कोरोनाकाल में विधायक धामी बने नेपालियों के मसीहा, अब गृहमंत्री को लिखा ये पत्र

खटीमा-विधायक पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखते हुए कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल से लगा हुआ है। नेपाल से हमारा रोटी बेटी का संंबंध है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगने के बाद कई नेपाली नागरिक यहां फंसे हुए है। साथ ही हर दिन दिल्ली
 | 
खटीमा-कोरोनाकाल में विधायक धामी बने नेपालियों के मसीहा, अब गृहमंत्री को लिखा ये पत्र

खटीमा-विधायक पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखते हुए कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल से लगा हुआ है। नेपाल से हमारा रोटी बेटी का संंबंध है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगने के बाद कई नेपाली नागरिक यहां फंसे हुए है। साथ ही हर दिन दिल्ली और मुंबई से नेपाली नागरिकों की वापसी हो रही है। इसके चलते यहां भीड़ बढ़ती जा रही है।

खटीमा-कोरोनाकाल में विधायक धामी बने नेपालियों के मसीहा, अब गृहमंत्री को लिखा ये पत्र
धामी ने कहा कि यहां सीमायें सील है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मेलाघाट, नगरा तराई से नेपाल जाने के लिए मार्ग है। नेपाली नागरिकों को जगह-जगह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धामी स्वयं सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इन नेपालियों की मदद कर रहे है। वह इनके लिए राशन, भोजन, मास्क, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था कर रहे है।

खटीमा-कोरोनाकाल में विधायक धामी बने नेपालियों के मसीहा, अब गृहमंत्री को लिखा ये पत्र

उन्होंने कहा कि नेपाली नागरिक हमारे अतिथि है। अब प्रशासन को निर्देश की आवश्यकता है कि इनकी मदद की जाय। इस मामले में तत्काल नेपाल सरकार से वार्ता की जाय और सीमा खुलने तक भोजन और रहने की व्यवस्था की जाय। धामी लगातार इन नेपाली नागरिकों के खाने की व्यवस्था कर रहे है। लेकिन दिन पर दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह ने अनरोध किया कि जल्द नेपाल सरकार से वार्ता कर इन सभी को नेपाल भेजा जाय।