खटीमा-बोली वृद्धा, साहब पहले बहू को भगा ले गया, अब पोती पर है नजर

साहब मेरी नाबालिग पोती को बचा लो। पहले बहू को भगा ले गया अब पोती ले जाने की साजिश रच रहा है। थाना दिवस में सबौरा गांव की एक वृद्घा ने कोतवाल संजय पाठक से लगाई। जिसे सुन सभी चौक गये। एसएसपी के निर्देश के ाबद कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया। सबौरा
 | 
खटीमा-बोली वृद्धा, साहब पहले बहू को भगा ले गया, अब पोती पर है नजर

साहब मेरी नाबालिग पोती को बचा लो। पहले बहू को भगा ले गया अब पोती ले जाने की साजिश रच रहा है। थाना दिवस में सबौरा गांव की एक वृद्घा ने कोतवाल संजय पाठक से लगाई। जिसे सुन सभी चौक गये। एसएसपी के निर्देश के ाबद कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया। सबौरा गांव बसंती देवी ने कोतवाल को बताया कि उनका पड़ोसी एक वर्ष पूर्व उनकी बहू को भगा ले गया था। जिसकी उन्होंने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। अब वह उसकी नाबालिग पोती को भी जबरन उठाने की कोशिश कर रहा है।

खटीमा-बोली वृद्धा, साहब पहले बहू को भगा ले गया, अब पोती पर है नजर

उन्हें धमकियां दी जा रही है कि वह उसके परिवार को जान से मार देगा। वृद्धा की तहरीर पर कोतवाल ने जांच के निर्देश दिये। उन्होंने हर संभव न्याय दिलाने की बात कही। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले उसकी बहू को भगा ले गया अब उसकी पोती पर नजर रखें हुए है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub