हल्द्वानी में होने जा रही ‘Kathgodam Half Marathon 2019’, ऐसे करें आवेदन

Kathgodam Half Marathon 2019, देश के विभिन्न राज्यों में मेराथन दौड़ का आयोजन करने वाली संस्था ‘थ्रील जोन’ हल्द्वानी में भी आगामी 3 तारीख को ‘काठगोदाम हाफ मेराथान 2019’ ‘फन रन’ अयोजित करने जा रही है। जिसमें 21, 10 और 5 किमी की दौड़ रखी गई है। जोकि नगर निगम इण्टर कॉलेज काठगोदाम से शुरु
 | 
हल्द्वानी में होने जा रही ‘Kathgodam Half Marathon 2019’, ऐसे करें आवेदन

Kathgodam Half Marathon 2019, देश के विभिन्न राज्यों में मेराथन दौड़ का आयोजन करने वाली संस्था ‘थ्रील जोन’ हल्द्वानी में भी आगामी 3 तारीख को ‘काठगोदाम हाफ मेराथान 2019’ ‘फन रन’ अयोजित करने जा रही है। जिसमें 21, 10 और 5 किमी की दौड़ रखी गई है। जोकि नगर निगम इण्टर कॉलेज काठगोदाम से शुरु होकर हल्द्वानी बाईपास रोड से होते हुए कुवंर पुर चौराहे तक पहुंच कर पुन इसी रास्ते से वापस होकर नगर निगम इण्टर कॉलेज के में साप्त होगी।

काठगोदाम हाफ मेराथान 2019

‘काठगोदाम हाफ मेराथान 2019’ के हल्द्वानी आयोजन थ्रील जोन संस्था और ‘पाल ग्रुप बृजलाल हॉस्पिटल एडं रिसर्च सेन्टर द्वारा मिलकर कराया जा रहा है। तृतीय हाफ मेराथन के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र होंगे। इस दौरान मैराथन में दौड़ने वाले सभी प्रतिभागियों पर टाईमिंग चिप व ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। मेराथन में हिमालयन ओपरोडर ग्रुप व देव भूमि नव निर्माण मंच द्वारा अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।

हल्द्वानी में होने जा रही ‘Kathgodam Half Marathon 2019’, ऐसे करें आवेदन

कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए आयोजक बासित खान मण्डल ने बताया कि नगर में इस तरह की हाफ मेराथन दौड़ का आयोजन करने के पीछे उनका मुख्य मकसद काठगोदाम का नाम विश्व पटल पर उजागर करने के साथ-साथ सर्वसमाज में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृति के खिलाफ जन जागरुकता करना है।

हल्द्वानी में होने जा रही ‘Kathgodam Half Marathon 2019’, ऐसे करें आवेदन

उन्होंने बताया कि दौड़ के दौरान मार्ग पर जगह-जगह धवकों की सुविधा के लिए स्पोंजिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे। साथ ही मेडिकल सुविधा का जिम्मा पाल ग्रुप बृजलाल हॉस्पिटल व रिसर्च सेन्टर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजय पाल सिंह द्वारा संभाला जाएगा। जिसके लिए बृजलाल हॉस्पिटल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ व एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गई है।

दौड़ के लिए ऑनलाईन करें प्रतिभाग

मेराथन दौड़ में प्रतिभाग करने के इच्छुक धावक ऑनलाईन https://www.townscript.com/e/kathgodam halfmarathan-2019 पर पंजीकरण करा सकते है। आन लाईन पंजीकरण कराने के लिए धावक A2Z टूर एण्ड ट्रैवल्स काठगोदाम के ऑफिस में मोबाईल संख्या-8077836354 या 9412085347 संपर्क भी कर सकते है।