काशीपुर-चीनी मिल में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया, सामने आयी ये बड़ा वजह

Kashipur Crime News-इन दिनों उत्तराखंड पुलिस खासे चर्चाओं में है। जिसमें कुमाऊं के दो जिले नैनीताल और ऊधमसिंह नगर अपने सिपाहियों के कारनामों और उनके उठाये कदम पर सोचने को विवश हो गई है। विगत दिनो नैनीताल के बेताघाट में खनन का मामला जोरो पर था जिसमें एक दारोगा और एसओ के बीच हुई बातचीत
 | 
काशीपुर-चीनी मिल में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया, सामने आयी ये बड़ा वजह

Kashipur Crime News-इन दिनों उत्तराखंड पुलिस खासे चर्चाओं में है। जिसमें कुमाऊं के दो जिले नैनीताल और ऊधमसिंह नगर अपने सिपाहियों के कारनामों और उनके उठाये कदम पर सोचने को विवश हो गई है। विगत दिनो नैनीताल के बेताघाट में खनन का मामला जोरो पर था जिसमें एक दारोगा और एसओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था। इसके बाद अगले दिन काशीपुर में एक पुलिस कांस्टेबल रिश्वत मांगने पडऩे जाने पर निलंबित हो गया। आज भी एक उत्तराखंड पुलिस से जुड़ी खबर सामने आयी है।

काशीपुर-चीनी मिल में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया, सामने आयी ये बड़ा वजह

काशीपुर के बंद पड़ी चीनी मिल की सुरक्षा में तैनात एपी गारद के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने खुद को थ्री नॉट थ्री राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मानसिक अवसाद की स्थिति में बताया जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारियों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर सीईओ मनोज कुमार ठाकुर व कोतवाल चंद्र मोहन सिंह रावत ने घटना स्थल पर पहुंचे। वही मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को सूचना दे दी गई है।