काशीपुर-निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर से निदेशक ने की छेडख़ानी, कोर्ट के आदेश पर हुई ये कार्यवाही

काशीपुर में एक शिक्षण संस्थान में छेड़छाड़ का मामला सामने आया। एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर ने निदेशक पर छेडख़ानी का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से पीडि़ता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने इस मामले में कोतवाली पुलिस
 | 
काशीपुर-निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर से निदेशक ने की छेडख़ानी, कोर्ट के आदेश पर हुई ये कार्यवाही

काशीपुर में एक शिक्षण संस्थान में छेड़छाड़ का मामला सामने आया। एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर ने निदेशक पर छेडख़ानी का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से पीडि़ता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने इस मामले में कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। मूलरूप से हल्द्वानी और वर्तमान में काशीपुर निवासी एक युवती अपने वकील के साथ कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह जसपुर रोड स्थित एक संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर है।

काशीपुर-निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर से निदेशक ने की छेडख़ानी, कोर्ट के आदेश पर हुई ये कार्यवाही
उसने बताया कि वर्ष 17 अप्रैल 2018 में 21 हजार रुपये मासिक वेतन पर हुई थी। आरोप है कि संस्था का डायरेक्टर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करता है। आरोप लगाया कि 13 जून 2019 को निदेशक ने उसके साथ छेडख़ानी की। जब उसने इसका विरोध किया तो जबरन उसे रिजाइन लैटर लिखाकर नौकरी से निकाल दिया गया। निदेशक ने उसे एक माह का वेतन भी नहीं दिया। उसने बताया कि घटना के संबंध में पूर्व में कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। और अब भी पुलिस उसी शिकायत पर जांच की बात कह रही है। पीडि़ता ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस से इस संबंध में रिपोर्ट मंागी है।